Road Accident In Rajasthan

Road Accident: बड़ा हादसा…अनिंयत्रित होकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

Road Accident: बड़ा हादसा...अनिंयत्रित होकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 07:17 PM IST
,
Published Date: December 8, 2024 3:51 pm IST

राजसमंद। Road Accident: राजस्थान के राजसमंद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब 25 से अधिक अन्य घायल हो गए। पूरी घटना राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देसूरी की नाल की है। यहां पर चारभुजा मंदिर से दर्शन करके परशुराम महादेव जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, करीब 25 से अधिक घायल हो गए। मृतक बच्चों के परिवार के सदस्य सदमे में है।  उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Read More: Big Transfer & Posting List Issued: बड़े पैमाने पर तबादले.. 10 IAS और 22 राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों ‘का ट्रांसफर. तत्काल आमद के निर्देश

हादसे की सूचना पाकर मौके पर राजसमंद एसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित बच्चे आमेट क्षेत्र की राझेटी पंचायत के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 65 बच्चे सवार थे। हादसे में विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को भी चोटें आई है।

Read More: Maruti Dzire Bookings: मारुती की इस कार को मिल रही बंपर बुकिंग, हर दिन बुक हो रही 1 हजार से ज्यादा गाड़ियां 

चारभुजा थाना पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को सीएससी की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, अन्य घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को राजसमंद जिला आर के चिकित्सालय रेफर किया गया है। राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया।

Road Accident: उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रही स्कूल बस की देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें व दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती हूं. ॐ शांति!”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers