बुलंदशहर। Road Accident: बुलंदशहर में देहात क्षेत्र के गांव कुडवल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि, माता रानी को चढ़ावा चढ़ाकर मंदिर से घर लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
Read More: Bulldozer ran on liquor: ढाई करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, करीब 80 हजार लीटर शराब स्वाहा
बता दें कि, बुलंदशहर में देहात क्षेत्र के गांव कुडवल के पास नौ लोग एक साथ माता रानी को चढ़ावा चढ़ाकर मंदिर से घर लौट रहे थे। तभी ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर होने के कारण परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। वहीं जिन महिलाओं की मौत हुई है, उसमें जेठानी- गंगादेवी, देवरानी-राजेन्द्री और बहू- राधा शामिल हैं। वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें महेन्द्री, बबीता, ममता, भारती और टीकम के साथ ऑटो ड्राइवर भी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Road Accident: मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, जब ऑटो की टक्कर हुई तो ऑटो में बैठे लोग सड़क पर गिर गए । आसपास खून- ही-खून बिखर गया था। हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति ने बताया कि, ऑटो वाला तेल भरवाने के लिए रुका था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago