RLD will contest elections on 80 Lok Sabha seats of UP
RLD will contest elections on 80 Lok Sabha seats of UP : नई दिल्ली। देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ तो अभी से लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। कई पार्टिंया अपने अपने क्षेत्र में उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरेगी। तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रण में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को टक्कर देने के लिए लोकदल भी उतर चुकी है।
RLD will contest elections on 80 Lok Sabha seats of UP : लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद विजेंदर सिंह ने पहले मेरठ आगमन पर गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक विशाल रोड शो करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 60 किमी लंबे रोडशो के बाद लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंदर सिंह ने कहा कि लोकदल ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है, हम पश्चिमी यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे, गन्ना किसानों की समस्या और कर्जमाफी के लिये बड़ा आंदोलन करेंगे।
विजेंदर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में लोकदल किसानों को एकजुट कर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद मेरठ आगमन पर मिले अपार जनसमर्थन के लिये लोगों को धन्यवाद दिया और ये ऐलान किया कि लोकदल 2024 में लोकसभा चुनाव बहुत मजबूती से लड़ेग। विजेंदर सिंह ने मेरठ में ये ऐलान किया कि लोकदल यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जल्दी ही हर जिले में पार्टी का मजबूत सांगठनिक ढांचा तैयार किया जाएगा।