नई दिल्ली : Shahid Siddiqui Resigns From RLD: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि RLD के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शाहिद सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कल मैं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह को भेज दिया है। आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में है ऐसे में ख़ामोश रहना पाप है। मैं जयंत चौधरी का आभारी हूं और भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं। भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है। इसे बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेवारी और धरम है।
कल मैं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है । आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है । मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने…
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024
मैं ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष मानिए @jayantrld जी को भेज दिया है । मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता । मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूँ। धन्यवाद 🙏
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024