RJD Manoj Jha press conference: पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर देशभर में हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं नतीजों को लेकर दिग्गज नेताओं का दिल जोरो से धड़कने लगा है। इसी कड़ी में काउंटिंग को लेकर आज पटना में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसकी अगुवाई आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने की।
इस दौरान उन्होंने चुनाव अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि काउंटिंग में घालमेल मत करिएगा, नहीं तो जनता तैयार है। इस प्रेस वार्ता में वाम दल के नेता राम नरेश पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ और अन्य नेता भी मौजूद रहे। वहीं मनोज झा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है, वो भी साक्ष्य के आधार पर किया है।
RJD Manoj Jha press conference: पोस्टल बैलेट के आधार पर अगर 2020 वाले फरेब की अगर कहीं संभावना दिखी, या फिर आहट भी दिखी, तो प्रतिकार 2020 वाला नहीं होगा। बल्कि प्रतिकार उसी अंदाज में होगा और ऐसा होगा जिसके पीछे बिहार की जनता खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट बड़ी संख्या में होते हैं। आप सब जानते हैं कि पोस्टल बैलेट किसका होता है। ये उनका होता है जो बड़ी संख्या में बदलाव चाहते हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में शक्ति सिंह यादव को जीत का प्रमाण पत्र लेने को कहा गया था।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
3 hours ago