चारा घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई, जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद | Rjd supremo Lalu Prasad, convicted in fodder scam case, to be heard on bail on Friday

चारा घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई, जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद

चारा घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई, जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 5, 2020 7:52 pm IST

रांची, पांच नवंबर (भाषा) चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस मामले में जमानत मिलने पर लालू जेल से बाहर आ जायेंगे।

ये भी पढ़ें- याचिका दायर करने में ए-4 आकार के कागज के इस्तेमाल की अपील को अभिवेद..

यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की है। उनका मामला उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है।

पढ़ें- व्यापक इंटरप्राइजेज में आयकर छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

उन्होंने कहा कि यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद इस मामले में 42 माह जेल में रह चुके हैं। ऐसे में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना है। सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार के अलावा लालू की ओर से उन्हें किडनी, हृदय रोग व शुगर सहित 16 प्रकार की बीमारियां होने का भी दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें- नीतीश ने अपना अंतिम चुनाव बताकर भाजपा-जद (यू) की हार स्वीकार की: का…

दुमका कोषगार से गबन के मामले में जमानत मिलती है तो राजद सुप्रीमो जेल से रिहा हो जाएंगे। चारा घोटाले के चार मामलों में यादव को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले व देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।