आरजी कर मामला: सीबीआई संजय रॉय के नार्को परीक्षण की अनुमति के लिए पहुंची अदालत |

आरजी कर मामला: सीबीआई संजय रॉय के नार्को परीक्षण की अनुमति के लिए पहुंची अदालत

आरजी कर मामला: सीबीआई संजय रॉय के नार्को परीक्षण की अनुमति के लिए पहुंची अदालत

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 03:01 PM IST, Published Date : September 13, 2024/3:01 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार संयज रॉय के नार्को परीक्षण की योजना बना रही है और इसकी अनुमति के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने रॉय के नार्को परीक्षण की अनुमति को लेकर सियालदह अदालत के समक्ष अर्जी दायर की है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह (परीक्षण) मुख्य रूप से इस बात का पता लगाने लिए है कि क्या रॉय सच बोल रहे हैं। नार्को विश्लेषण परीक्षण से हमें उनके बयान की पुष्टि करने में मदद मिलेगी।’’

सीबीआई अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नार्को विश्लेषण परीक्षण के दौरान, व्यक्ति के शरीर में इंजेक्शन के जरिये ‘सोडियम पेंटोथल’ दवा दी जाती है, जो उस व्यक्ति को सम्मोहन की अवस्था में ले जाती है और उसकी कल्पना शक्ति को निष्क्रिय कर देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मामलों में आरोपी सही जानकारी देता है।’’

सीबीआई की अपील पर सुनवाई शुक्रवार अपराह्न होने की उम्मीद है।

सीबीआई पहले ही प्रेसिडेंसी सुधार गृह के अंदर रॉय का पॉलीग्राफ परीक्षण कर चुकी है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)