कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या मामले में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने यहां रैली निकालकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।
शिक्षकों ने कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक मार्च निकाला और घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी और त्वरित सुनवाई की मांग की।
रैली में शामिल शिक्षक अंशुमान नाग ने कहा, ‘‘वह (मृतका) हमारी बेटी की तरह है। हम सख्त सजा की मांग करते हैं, सबूत छिपाने के प्रयासों की निंदा करते हैं और इस बात से स्तब्ध हैं कि जांच एजेंसियां अभी तक इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान नहीं कर पाई हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी राजनीतिक दल या संगठन से संबंधित नहीं हैं। हम आम नागरिकों के विरोध को आवाज देने के लिए खुद ही एकत्र हुए हैं।’’
वहीं, एक अलग विरोध-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों सहित सैकड़ों लोगों ने शहर के उत्तरी हिस्से में सिंथिर मोड़ पर मानव श्रृंखला बनाई और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)