Retired employees gratuity increased proposel approved : गांधीनगर। गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को नए साल से ठीक पहले बड़ी सौगावत दी है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने डेथ ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी से जुड़े प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग का यह प्रस्ताव सीएम के पास लंबित था। इस इजाफे का सीधा फायदा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के परिजनों को होगा।
Retired employees gratuity increased proposel approved : जानकारी के मुताबिक़ सेंट्रल की पॉलिसी के आधार पर राज्य सरकार ने इसे 25 फ़ीसदी बढ़ाते हुए सीधे 25 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। फिलहाल यह सीमा 20 लाख रुपये तक है।
Retired employees gratuity increased proposel approved : राज्य सरकार के प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख है कि इसका फायदा उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जी मौजूदा साल (2024) में एक जनवरी के बाद रिटायर हुए है, यानी इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए है। प्रदेश सरकार सरकार के इस निर्णय से शासकीय कोष में 53.15 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार पड़ने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान : सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दो…
30 mins ago