दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच जीआरएपी चरण तीन के तहत प्रतिबंध हटाये गये |

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच जीआरएपी चरण तीन के तहत प्रतिबंध हटाये गये

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच जीआरएपी चरण तीन के तहत प्रतिबंध हटाये गये

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 08:29 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 8:29 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने लगातार बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच शुक्रवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम सात बजे 324 रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति में और सुधार होने का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि चरण एक और दो के तहत निर्धारित प्रतिबंध लागू रहेंगे।

जीआरएपी चरण तीन के तहत निजी क्षेत्र में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

चरण तीन के तहत, पांचवीं तक की कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके में चलाना आवश्यक है। माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है।

चरण तीन के तहत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। दिव्यांग व्यक्तियों को छूट दी गई है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)