Restoration of Saptakoteshwar Temple in Goa: पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार पर गोवा सरकार को बधाई और शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा है कि इससे युवाओं का आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ाव मजबूत होगा और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा जिले के नरवे गांव में योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा तीन शताब्दी पहले बनवाए गए पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन किया।
CM बघेल का अंदाज-ए-एहतराम, अनुसुईया उइके के लिए जताई पीड़ा तो रमेश बैस को ‘गाड़ा-गाड़ा बधाई”
Restoration of Saptakoteshwar Temple in Goa: गोवा राज्य अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर का नवीनीकरण किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, “पुनर्निर्मित श्री सप्तकोटेश्वर देवस्थान, नार्वे, बिचोलिम हमारे युवाओं को आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा। इससे गोवा में पर्यटन को भी और बढ़ावा मिलेगा।”
The renovated Shree Saptakoteshwar Devasthan, Narve, Bicholim will deepen the connect of our youth with our spiritual traditions. It will also further boost tourism in Goa. https://t.co/b32tNzz9BB
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2023
जब IPS बेटी ने ट्रेनिंग पूरा होने पर अपने DGP पिता को किया सलाम, भावुक होकर किया ट्वीट
Restoration of Saptakoteshwar Temple in Goa: वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गोवा सरकार को नवीकरण के बाद ऐतिहासिक मंदिर को फिर से खोलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “कई आक्रमणकारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया। यह एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।”
Congratulations to the Goa government on the reopening of the historic Shree Saptakoteshwar Temple after renovation.
After being attacked by multiple invaders, Chhatrapati Shivaji Maharaj rebuilt the temple. As a major pilgrimage site, it will draw tourists from all over India. https://t.co/XX61MKPGqI
— Amit Shah (@AmitShah) February 11, 2023
Restoration of Saptakoteshwar Temple in Goa: वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गोवा सरकार को नवीकरण के बाद ऐतिहासिक मंदिर को फिर से खोलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “कई आक्रमणकारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया। यह एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।”
I am honored to be part of a historic occasion in Goa, the dedication of the renovated Shree Saptakoteshwar Devasthan, Narve, Bicholim to people. 1/5 pic.twitter.com/eZvOFiOnQU
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) February 11, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: