17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त | Reserve Bank will conduct TLTROs of up to three-year tenor of appropriate sizes for a total amount of up to Rs. 1,00,000 crore

17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त

17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: April 15, 2020 4:11 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारत सहित दुनिया के कई देशों को भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिए टीएलटीआरओ के तहत 25,000 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया है। आरबीआई ने बताया कि नकदी टार्गेटेड लांग टर्म रेपो ऑपरेशन (टीएलटीआरओ) के चौथे चरण के जरिए डाली जाएगी।

Read More: कोरोना वायरस टेस्ट बेहद जटिल प्रक्रिया, थोड़ी भी असावधानी से फैल सकता है संक्रमण- डीएमई

इस संबंध में आरबीआई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बैंक ने 27 मार्च को टीएलटीआरओ की घोषणा की थी और अब तक 75,000 करोड़ रुपए तीन किश्तों में बैंक की ओर से सिस्टम में डाली जा चुकी हैं। तीसरी किश्त 25 हजार करोड़ रुपए बैंकों में सात अप्रैल को डाल दिया गया है। टीएलटीआरओ की इस किश्त के तहत मिलने वाली धनराशि को संचालन की तारीख से 30 कार्य दिवसों के भीतर भेजना होगा।

Read More: नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम स्थगित, कोरोना संक्रमण को चलते निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

बता दें कि, रिजर्व बैंकने सोमवार को बैंको को आगाह था कि वे दीर्घकालीन रेपो अभियान (टीएलटीआरओ) के तहत जुटाये गये फंड का 50 प्रतिशत एक महीने के भीतर कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करने में विफल रहते हैं तो उन्हें दंड स्वरूप 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देना होगा। शीर्ष बैंक ने 27 मार्च को टीएलटीआरओ की घोषणा की थी। इसका मकसद कॉरपोरट बॉन्ड बाजार में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करना है। केंद्रीय बैंक बैंकिंग प्रणाली को दीर्घकालिक नकदी उपलब्ध कराने के लिए तब से अबतक तीन बार एलटीआरओ के तहत बॉन्ड खरीद के लिए नीलामी का आयोजन कर चुका है।

Read More: गंभीर हालत में मरीजों को अस्पताल में एडमिट नहीं किए जाने का मामला, सीएम ने दिए जांच के आदेश

 
Flowers