Reserve Bank imposed restrictions on Shushruti Souharda Bank

5000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहक, कहीं आपका भी तो नहीं यहां खाता

5000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहकः Reserve Bank imposed restrictions on Shushruti Souharda Bank

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 8, 2022/5:21 pm IST

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने बेंगलुरू स्थित शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता के ऊपर कई पाबंदियां लगा दी हैं। अब इस बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट से 5 हजार रुपएसे ज्यादा कैश नहीं निकाल पाएंगे। आरबीआई की ओर से इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि बैंक बिना उसकी मंजूरी के अब लोन नहीं दे सकता और न ही जमा स्वीकार कर सकता है। इसके अलावा आरबीआई ने लोन रिन्यूअल पर भी पाबंदी लगा दी है।

Read more :  अब 18 साल से अधिक उम्र के लोग भी लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, इस दिन से होगा शुरू, ये होगी शर्तें 

छह माह के लिए लगाई बंदिशें
यह बंदिशें अगले छह महीने तक लागू रहेंगी। आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैंक के सभी बचत खातों, चालू खातों या जमाकर्ताओं के किसी भी दूसरे खाते से कुल राशि में से 5,000 रुपएसे अधिक की राशि निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। बैंक को अपनी वित्तीय सेहत में सुधार होने तक पाबंदियों के साथ बैंकिंग कारोबार करने की अनुमति दी गई है। परिस्थितियों के अनुसार पाबंदियों में बदलाव किया जाएगा।

Read more :  पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के लिए निकली 5000 से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

अभी बैंक का लाइसेंस नहीं हुआ है कैंसिल
केंद्रीय बैंक ने स्टेटमेंट में ये भी कहा कि Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita में सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट या किसी भी प्रकार के अन्य डिपॉजिट रखने वाले कस्टमर 5 हजार रुपएसे ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे। आरबीआई के डाइरेक्शंस के हिसाब से 5 हजार रुपएतक की निकासी करने की मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि रिजर्व बैंक ने ये भी साफ किया कि उसके इन डाइरेक्शंस का मतलब ये नहीं निकाला जाना चाहिए कि Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita पाबंदियों के साथ बैंकिंग बिजनेस में बना रहेगा और फाइनेंशियल पोजिशन में सुधार आने के बाद पाबंदियों में ढील दी जा सकती है।