नई दिल्ली। Research student demands removal of AMU Vice Chancellor अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पर लगे यौन का मामला बढ़ता ही जा रहा है। शोध छात्रा ने शुक्रवार को कुलपति मोहम्मद गुलरेज से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने एक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शोध छात्रों ने कुलपति पर भी सवाल खड़े किए। कुलपति ने उनसे कहा कि वे कार्यवाहक कुलपति है। इस मामले में साफ इनकार कर दिए और बोले की जो भी कुछ होगा वह एग्जीक्यूटिव काउंसिल ही तय करेंगी।
Research student demands removal of AMU Vice Chancellor शोध छात्रा ने कहा, ‘अगर कार्यवाहक कुलपति कुछ नहीं कर सकते, तो उनका सीट पर बैठने का कोई फायदा नहीं है। इस यूनिवर्सिटी को एक नया कुलपति दे देना चाहिए, जो यहां काम कर सकें। इससे उत्पीड़न और ज्यादा होगा और आरोपी प्रोफेसर का मनोबल बढ़ता जाएगा, क्योंकि विश्वविद्यालय ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने वाली है।’
शोध छात्रा ने बताया कि न्याय नहीं मिलने पर सरकार के पास जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की बात भी कही। छात्रा ने कहा, ‘मैं सरकार के पास जाऊंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया से मिलूंगी। क्योंकि जब आरोपी प्रोफेसर को किसी बात का डर नहीं है। तो न्याय के लिए मैं लगातार गुहार लगाऊंगी। शोध छात्र ने बताया कि मुझे सरकार से पूरी उम्मीद है कि वहां से इंसाफ मिलेगा।
वहीं पुलिस प्रशासन ने केस दर्ज कर 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हुआ है। शोध छात्रा ने बताया कि जिला प्रशासन से उम्मीद है वहां कार्रवाई चल रही है। विश्वविद्यालय की इंटरनल जांच कमेटी ने प्रोफेसर को क्लीन चिट दी है। जिसके बाद से छात्रा कुलपति से मिलकर प्रोफसर के उत्पीड़न की बात कही है।
Follow us on your favorite platform:
इसरो ने विकास तरल इंजन को पुनः चालू करने संबंधी…
54 mins ago