वृद्धाश्रम के दो कमरों में जंजीरों से बांधकर रखे गए 73 बुजुर्गों का रेस्क्यू, देखभाल के नाम पर वृद्धों से की जाती थी मारपीट, एनजीओ पर मामला दर्ज | Rescue of 73 elderly people tied with chains in two rooms of old age home, assault was done in the name of care to elders

वृद्धाश्रम के दो कमरों में जंजीरों से बांधकर रखे गए 73 बुजुर्गों का रेस्क्यू, देखभाल के नाम पर वृद्धों से की जाती थी मारपीट, एनजीओ पर मामला दर्ज

वृद्धाश्रम के दो कमरों में जंजीरों से बांधकर रखे गए 73 बुजुर्गों का रेस्क्यू, देखभाल के नाम पर वृद्धों से की जाती थी मारपीट, एनजीओ पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 25, 2020 7:23 am IST

हैदराबाद। तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के एक वृद्धाश्रम से 73 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया। सूत्रों के मुताबिक, इन बुजुर्गों को चेन से बांधकर वहां रखा गया था। इनमें से अधिकतर मानसिक रोगों से पीड़ित हैं।

ये भी पढ़ें:विवादों में फंसी IAS टीना डाबी, फेसबुक पर 120 एकाउंट, सीएए पर सरकार के खिलाफ…

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित नगराम गांव में एक वृद्धाश्रम के कमरे में बंद 73 लोगों को पुलिस ने बचाया। वृद्धाश्रम में इलाज और देखभाल के नाम पर बुजुर्गों पर अत्याचार किया जाता था। पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। ‘ममता ओल्ड एज होम’ नामक एनजीओ द्वारा इस अनधिकृत वृद्धाश्रम को चलाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: 6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, अपशब्द कहते…

73 बुजुर्गों को सिर्फ दो कमरों में रखा गया था। एक कमरे में 52 पुरुषों को और दूसरे कमरे में 21 महिलाओं को रखा गया था। सूत्रों की मानें तो इन बुजुर्गों को कई बार पीटा भी जाता था। पुलिस के मुताबिक, वृद्धाश्रम प्रबंधन के खिलाफ माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आश्रम में मौजूद सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मरीजों के खाने में म…

वहीं वृद्धाश्रम के प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि मनोरोगी और मानसिक रूप से परेशान व्यक्तियों को घर के अंदर जंजीरों में कैद करके रखा गया है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी गहनों के सौंदर्य को निहारेगा पूरा देश