कोटा के अस्पताल में 'फूड डिलीवरी' कंपनी के प्रतिनिधि ने इलाज के दौरान दम तोड़ा |

कोटा के अस्पताल में ‘फूड डिलीवरी’ कंपनी के प्रतिनिधि ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

कोटा के अस्पताल में 'फूड डिलीवरी' कंपनी के प्रतिनिधि ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 09:25 PM IST, Published Date : July 1, 2024/9:25 pm IST

कोटा (राजस्थान), एक जुलाई (भाषा) ‘फूड डिलीवरी’ कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार तड़के कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थी और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने सोमवार सुबह इस मामले की जांच के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया।

पीड़ित की पहचान कोटा के विज्ञान नगर निवासी विनेश मीर चंदानी (42) के रूप में हुई है।

कुन्हाड़ी थाने के थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि विनेश सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी स्कूटी से काम पर जा रहा था तभी कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि विनेश को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers