Cartoonist Ajit Ninan passed away: देश के फेमस कार्टूनिस्ट का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद गई जान |

Cartoonist Ajit Ninan passed away: देश के फेमस कार्टूनिस्ट का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद गई जान

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अजीत निनान का मैसूर में निधन Renowned cartoonist Ajith Ninan passes away in Mysuru

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2023 / 03:08 PM IST
,
Published Date: September 8, 2023 2:47 pm IST

Cartoonist Ajit Ninan passed away: मैसूर, 8  सितंबर । प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अजीत निनान का शुक्रवार को मैसूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

निनान को ‘इंडिया टुडे’ पत्रिका में कार्टून श्रृंखला ‘सेंटरस्टेज’ और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में ‘निनन्स वर्ल्ड’ के लिए जाना जाता है।

read more:#IBC24Jansamwad : नेताओं ने दिया दावों और वादों का हिसाब, बताया चुनाव जितने का तरीका, देखें वीडियो

उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘आज सुबह उनके अपार्टमेंट में उनका निधन हो गया। मुझे लगता है कि यह दिल का दौरा था।’’

सूत्रों ने बताया कि बीते दो वर्षों से निनान मैसूर स्थित अपने घर पर अकेले रह रहे थे। निनान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां तथा दो नाती-नातिन हैं।

read more: Foods For Good Cholesterol: शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, दिल हमेशा रहेगा बाग-बाग

बच्चों की पत्रिका ‘टारगेट’ का ‘डिटेक्टिव मूंछवाला’ भी उनके लोकप्रिय कार्टून चरित्रों में से एक है।