Remal Cyclone Tracker Live IMD

Remal Cyclone Tracker Live IMD: चक्रवाती तूफान रेमल अगले कुछ घंटे के भीतर दिखाएगा रौद्र रूप, 135 किलो मीटर की गति से चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Remal Cyclone Tracker Live IMD: चक्रवाती तूफान रेमल अगले कुछ घंटे के भीतर दिखाएगा रौद्र रूप, 135 किलो मीटर की गति से चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2024 / 11:43 AM IST
,
Published Date: May 26, 2024 11:43 am IST

कोलकाता: Remal Cyclone Tracker Live IMD नवतपा की भीषण गर्मी के बीच बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव बना है, जो अब चक्रवाती तूफान रेमल में तब्दील हो गया है। बताया जा रहा है कि आगामी कुछ घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान रे-मल का भयंकर रूप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने भी रेमल को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं कहा जा रहा है कि बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्रों में 135 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती है।

Read More: Congress Asif Memon Arrested: फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार.. मोवा में किया था करोड़ो का जमीन फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

Remal Cyclone Tracker Live IMD मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में मौसम में बदलाव देखा गया। चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा।

Read More: PM Modi-Amit Shah Today Program : पीएम मोदी यूपी में, तो बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, सातवें चरण के मतदान से पहले करेंगे प्रचार 

बताया गया कि बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रतिघंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। जो कि एक चक्रवाती तूफान रे-मल में बदल गया है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 26 मई की सुबह तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना बनी हुई है।

Read More: Indian Air Force Bharti 2024 :12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन एयर फोर्स के इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की लास्ट डेट 

26 मई की आधी रात तक सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करने की संभावना है। इस चक्रवातीय तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। इस संबंध में बिजली विभाग के जीएम ने बताया कि रांची बिजली विभाग की ओर से तैयारियांं पूरी कर ली गई हैं। बिजली विभाग लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है। स्थिति पर नजर रखने के लिए टीम तैयार की गई है। बिजली कटने की स्थिति में जल्द से जल्द रिस्टोर करने की कोशिश की जाएगी।

Read More: IT Raid Latest News: इतना पैसा की गिनने में लग गए 14 घंटे.. सर्राफा कारोबारी के घर पर छापेमारी.. 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त

ऐसा रहा मौसम पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन व आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा एक मिमी पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में रिकार्ड की गई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची में अधिकतम 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Read More: PCB Latest News: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम में बवाल.. शाहीन अफरीदी के इस कदम से सन्न है क्रिकेट बोर्ड, ऐसे कैसे जीतेंगे ये वर्ल्डकप?

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो