LPG Cylinder Daam Ghate

LPG Cylinder Daam Ghate: बड़ी राहत! ₹39 सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर, आज से मात्र इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

LPG Cylinder Daam Ghate नए साल से पहले महंगाई से राहत, आज से ₹39 सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, इतने में मिलेगा सिलेंडर

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2023 / 11:41 AM IST
,
Published Date: December 22, 2023 11:35 am IST

LPG Cylinder Daam Ghate: दिसंबर के आखिरी दिन नए महीने के साथ नया साल भी आने वाला है। आने वाला नया साल में जनता के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। बता दें केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹39.50 की कटौती की है।

LPG Cylinder Daam Ghate: दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर ₹1757.50 में मिलेगा। हालांकि, डोमेस्टिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा।

LPG Cylinder Daam Ghate: पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था। वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: अब बच्चों को नहीं बना सकते सांता, लेनी होगी परमिशन, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें- Covered Meat Shops: सीएम के आदेश के बाद अलर्ट मोड पर दुकानदार, 75 प्रतिशत दुकानें की गई कवर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers