Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले... 200 रुपए सस्ता हुआ ये प्लान, अब 84 नहीं 98 दिन की मिलेगी वैल‍िड‍िटी |Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले… 200 रुपए सस्ता हुआ ये प्लान, अब 84 नहीं 98 दिन की मिलेगी वैल‍िड‍िटी

Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले... 200 रुपए सस्ता हुआ ये प्लान, अब 84 नहीं 98 दिन की मिलेगी वैल‍िड‍िटी

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 4:55 pm IST

Jio Recharge Plan: नई दिल्ली। देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। जैसा कि जियो ने 3 जुलाई को अपने प्लान्स में बढ़ोतरी के साथ कुछ प्लान को बंद कर दिए हैं तो वहीं अब कंपनी ने यूजर्स को राहत देते हुए 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस ला लिया है।

Read more: Budget 2024: इस बजट ऑटो सेक्टर की लगेगी लॉटरी! इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

रि-लॉन्च किया 999 रुपये वाला प्लान

बता दें कि जियो ने प्लान्स में बढ़ोतरी करते हुए इस प्‍लान की कीमत 1,199 रुपये कर दी थी। वहीं, अब चुपचाप 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस ले आया है। नए प्लान में कई  प्रकार के फायदे मिलेंगे। इस प्लान में सबसे बड़ा बदलाव वैल‍िड‍िटी को लेकर है। पहले इसकी वैल‍िड‍िटी 84 दिन की थी, अब इसे बढ़कर 98 दिन कर द‍िया गया है। यानी इसमें आपको 14 दिन ज्यादा वैल‍िड‍िटी म‍िलेगी। लेक‍िन, इसमें यूजर को पहले के मुकाबले थोड़ा डाटा कम म‍िलेगा।

Read more: Economic Survey: भारत के सामने आने वाली है बड़ी चुनौती, वित्त वर्ष 2024-25 में इतना प्रतिशत रहेगा GDP ग्रोथ, आर्थिक सर्वेक्षण में जताया अनुमान 

रोजाना मिलेगा 2GB डाटा 

जियो के 999 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर को 3GB डाटा मिलता था, जोअब घटकर 2GB हो गया है। पूरे प्लान में आपको कुल 192GB डेटा मिलेगा, जो पहले 252GB हुआ करता था। साथ ही,इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां Jio की True 5G सर्विस है और आपके पास 5G फोन है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं।

Read more: Nissan X-Trail: 13.7 kmpl का माइलेज, 9.6 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार.. इस दिन भारत में लॉन्च होगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 जुलाई से कर सकेंगे बुकिंग 

अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा

Jio Recharge Plan: Jio ने अपने इस प्लान को  ‘Hero 5G’ नाम दिया है। यह नाम 349 रुपये वाले प्लान के साथ भी शेयर किया गया है, जो सबसे कम कीमत वाला अनलिमिटेड 5G वाला प्लान है, जो सबसे कम कीमत वाला अनलिमिटेड 5G वाला प्लान है। इस प्‍लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पहले की तरह म‍िलती है। इसका मतलब ये है कि आप जितना चाहें उतना बात कर सकते हैं और 100 SMS रोजाना भेज सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers