Jio New Year Welcome Plan 2025

Jio New Year Welcome Plan 2025: जियो ने यूजर्स को दिया नये साल का तोहफा.. लॉन्च किया न्यू ईयर वेलकम प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

Jio New Year Welcome Plan 2025: जियो ने यूजर्स को दिया नये साल का तोहफा.. लॉन्च किया न्यू ईयर वेलकम प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 09:31 AM IST
,
Published Date: December 14, 2024 9:31 am IST

Jio New Year Welcome Plan 2025: साल 2024 खत्म होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। नए साल की शुरुआत होने के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में भला रिलायंस जियो पीछे कहां से रहता। जी हैं.. नए साल के मौके पर आपको अनलिमिटेड मजा देने के लिए रिलायंस जियो ने न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का रिचार्ज करने पर आपको कई शानदार डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान की डिटेल्स..

Read More: Bigg Boss 18 Elimination Update: बिग बास के घर से खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर! खुशी से झूम उठे फैंस, कमेंट सेक्शन में कहा – फाइनली, आउट.. 

Jio New Year Welcome Plan 2025 Details

भारत में जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान की कीमत 2,025 रुपये है। जिस दिन आप यह प्लान खरीदेंगे तब से 200 दिनों तक इस प्लान की वैलिड रहेगी। जियो के प्रीपेड यूजर्स 11 जनवरी 2025 तक इस प्लान को खरीद सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिल रहा है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बढ़िया ऑप्शन है। साथ ही, रिलायंस जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 में 500GB 4G डेटा या 2.5GB 4G डेटा डेली मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS का भी फायदा मिलेगा। इस रिचार्ज को कराने पर JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Read More: Allu Arjun Released From Jail: जमानत के बावजूद जेल में कटी अल्लू अर्जुन की रात, अब हुए रिहा, हाईकोर्ट ने इन शर्तों पर दी अंतरिम जमानत 

Jio New Year Plan में मिलेंगे ये ऑफर्स

2025 रुपये के रिचार्ज पर आपको शॉपिंग वेबसाइट, फूड डिलीवरी ऐप और फ्लाइट बुकिंग आदि पर 2,150 रुपये की छूट मिल सकती है। इस प्लान से कुछ यूजर्स को सालाना 400 रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है। इसमें 500 रुपये का एजियो कूपन शामिल है, जिसे ई-कॉमर्स साइट पर कम से कम 2,500 रुपये की खरीदारी कर सकते हैं। रिलायंस जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान के साथ अन्य पार्टनर बेनिफिट्स में 499 रुपये की कम से कम खरीदारी पर स्विगी पर 150 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा ईजमाईट्रिप डॉट कॉम मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये की छूट भी शामिल है।

FAQ’s About Jio New Year Welcome Plan 2025

Jio New Year Welcome Plan 2025 की कीमत क्या है?

Jio New Year Welcome Plan 2025 की कीमत 2,025 रुपये है।

Jio New Year Welcome Plan 2025 की वैधता कितनी है?

इस प्लान की वैधता 200 दिनों तक है, जो इसे लंबी अवधि के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है।

Jio New Year Welcome Plan 2025 में क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 500GB 4G डेटा (या 2.5GB डेली 4G डेटा), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS, और JioTV, JioCinema, व JioCloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Jio New Year Welcome Plan 2025 कब तक उपलब्ध है?

Jio प्रीपेड यूजर्स इस प्लान को 11 जनवरी 2025 तक खरीद सकते हैं।

क्या Jio New Year Welcome Plan 2025 के साथ हाई-स्पीड 5G डेटा भी मिलता है?

जी हां, इस प्लान में अनलिमिटेड हाई-स्पीड 5G डेटा का लाभ मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers