Rs 1000 per month to women : नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महिलाओं का आशीर्वाद मांगते हुए मंगलवार को घोषणा की कि उन्हें 1,000 रुपये प्रति माह देने वाली योजना के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में बजट पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
दिल्ली में मतदाता के तौर पर पंजीकृत महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी, बशर्ते कि उन्हें किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो और वे सरकारी कर्मचारी या आयकरदाता नहीं हों।
लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने प्रस्तावित हैं और दिल्ली से संसद के निचले सदन में सात सदस्य निर्वाचित होते हैं। चुनाव के बाद लागू होने वाली इस योजना से राष्ट्रीय राजधानी में करीब 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए एक लंबे पोस्ट में कहा कि कल से उन्हें दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं और वे पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे पंजीकरण करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस योजना पर काम क र रहे हैं और इसके लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि वह जो भी कुछ कर पा रहे हैं, वह सभी माताओं और बहनों के आशीर्वाद का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘‘…मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन आपका आशीर्वाद उनके सभी षडयंत्रों को असफल कर रहा है।’’
‘आप’ दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के तहत सात में से चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा के प्रत्यक्ष संदर्भ में केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाओं और उनके परिवारों के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहते हैं, ‘‘ये (भाजपा) लोग उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के जरिए मुझे रोकते हैं।’’
केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगले महीने चुनाव हैं। इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें, अपने घर के सभी लोगों से भी कहें। इस चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें, ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का खयाल कर सके।’’
read more: CG Cabinet Meeting: कल साय कैबिनेट की बैठक। मोदी की गारंटी पूरी करने पर होगी चर्चा। देखिए..
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
2 hours ago