Red alert issued in 10 districts of the state, Rain warning to these states

प्रदेश के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों को भी दी गई भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों को भी दी गई भारी बारिश की चेतावनी Red alert issued in 10 districts of the state

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 3, 2022 7:03 am IST

Red alert issued: केरल। केरल में मॉनसून की शुरुआत से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, और बाकी जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. दरअसल, मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक विभिन्न जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: इन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे 

3 अगस्त को 10 जिलों और 4 अगस्त को 9 जिलों के लिए सबसे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के कारण, 11 जिलों के प्रशासन ने आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ संबंधित घटनाएं भी हो रही हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे अगस्त महीने के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पुर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही यानी कि अगस्त से सितंबर की अवधि के दौरान पूरे देश में सामान्य (दीर्घकालिक औसत का 94 से 106 फीसदी) बारिश होने की संभावना है।

Read more: PAK NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री इस मामले में दोषी करार, चुनाव आयोग लगा सकता है बैन 

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
Red alert issued: 10 अगस्त के बाद और बारिश होने की संभावना है। आज आंतरिक तमिलनाडु, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, उत्तरी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें