Red alert for heavy rains in eight districts of Uttarakhand

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Red alert for heavy rains in eight districts of Uttarakhand: उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ।

Edited By :   Modified Date:  July 12, 2023 / 03:21 PM IST, Published Date : July 12, 2023/3:21 pm IST

Red alert for heavy rains in eight districts of Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को भी बारिश जारी रही जबकि पिछले 24 घंटों में पहाड़ों से भूस्खलन होने और बोल्डर गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्गों के बार-बार भूस्खलन के कारण बंद रहने से सामान्य जनजीवन के साथ ही चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है जबकि मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा है।

read more : अब इस स्कूल में छात्रों के तिलक लगाने पर हुआ हंगामा, हिंदू संगठन ने जमकर काटा बवाल, फिर… 

Red alert for heavy rains in eight districts of Uttarakhand : उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

read more : प्री नर्सिंग चयन परीक्षा के रिजल्ट पर रोक, हाईकोर्ट ने MP सरकार को लगाई फटकार 

प्रदेश में भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और बरसाती गदेरों के ऊफान पर आने से सड़कें लगातार बंद हो रही हैं। बीते 24 घंटे में कुल 341 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें से 193 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं, जबकि 148 सड़कें सोमवार को बंद हुईं। रविवार देर शाम तक 68 सड़कों को खोला जा सका था, जबकि 273 सड़कें अब भी बंद हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें