कहीं आप भी तो नहीं आ गए 'रेलवे भर्ती' के इस भ्रामक विज्ञापन के झांसे में? नहीं हो रही आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती | Recruitment is not done through outsourcing in railways

कहीं आप भी तो नहीं आ गए ‘रेलवे भर्ती’ के इस भ्रामक विज्ञापन के झांसे में? नहीं हो रही आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती

कहीं आप भी तो नहीं आ गए 'रेलवे भर्ती' के इस भ्रामक विज्ञापन के झांसे में? नहीं हो रही आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 10, 2020 12:27 pm IST

रायपुर: यह रेल मंत्रालय के ध्यान में आया है कि “अवेस्ट्रान इन्फोटेक” के नाम से एक संस्था www.avestran.in वेबसाइट के पते पर 8 अगस्त 2020 को एक प्रमुख समाचार पत्र में एक विज्ञापन दिया है, जिसमें कुल 5285 नंबर के खिलाफ आवेदन मांगे गए हैं। 11 साल के अनुबंध पर भारतीय रेलवे में आउटसोर्सिंग के आधार पर आठ श्रेणियों में पद। आवेदकों को ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए Rs.750 / -सुविधा जमा करने के लिए कहा गया है और आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 के रूप में उल्लेख किया गया है।

Read More: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बोलीं- मीडिया मुझे बता रही दोषी, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

यह सभी को सूचित किया जा सकता है कि किसी भी रेलवे भर्ती के लिए विज्ञापन हमेशा भारतीय रेलवे द्वारा ही किया जाता है। किसी भी निजी एजेंसी को ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। प्रश्न में उक्त विज्ञापन जारी करना गैरकानूनी है।

Read More: 19 अगस्त तक बंद रहेंगे रेस्टोरेन्ट बार और होटल बार, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इस संबंध में, यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रेलवे पर ग्रुप ‘सी’ और पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ पदों की विभिन्न श्रेणियों की भर्ती वर्तमान में 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) और 16 रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) द्वारा की जाती है। और किसी अन्य एजेंसी द्वारा नहीं। भारतीय रेलवे पर रिक्तियां केंद्रीय रोजगार सूचना (CENs) के माध्यम से व्यापक प्रचार देकर भरी जाती हैं।

Read More: राजस्थान में सियासी संकट के बीच राहुल गांधी से मिले सचिन पायलट, प्रियंका गांधी भी मौजूद

रेलवे ऑनलाइन आवेदन पूरे देश में योग्य उम्मीदवारों से लिए जाते हैं। CEN को रोजगार समाचार / रोज़गार समचार के माध्यम से प्रकाशित किया जाता है और राष्ट्रीय दैनिक और स्थानीय समाचार पत्रों में एक संकेत दिया जाता है। आरईबी / आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी CEN को प्रदर्शित किया जाता है। सभी आरआरबी / आरआरसी का वेबसाइट पता CEN में उल्लिखित है। यह आगे स्पष्ट किया गया है कि रेलवे ने किसी भी निजी एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है कि वह अपनी ओर से कथित भर्ती एजेंसी द्वारा कथित रूप से कर्मचारियों की भर्ती कर सके। रेलवे ने इसकी जांच शुरू कर दी है और उपरोक्त एजेंसी / उपरोक्त मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

Read More: वन विभाग में पौधरोपण के नाम पर धांधली, शासन को लगाया 40 लाख का चूना, सरकार ने जांच के दिए आदेश

 
Flowers