नई दिल्ली। OPSC PGT Recruitment 2024 अगर आप ओडिशा में रहते हैं और आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग ने बेरोजगार युवओं के अलए ओपीएससी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ओडिशा के स्कूलों में पीजीटी शिक्षक के 1375 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 2 मार्च 2024 तक है।
OPSC PGT Recruitment 2024
आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
नाम, ईमेल आईडी, संपर्क विवरण जैसी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें।
उत्पन्न क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।
ओपीएससी पीजीटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखिर परीक्षा दिलाना होगा। उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।