Recruitment application in indian army

सेना में एंट्री पर सरकार ने बदले रूल्स, इस नए नियम से कही फिर नाराज न हो जाएँ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2023 / 03:25 PM IST, Published Date : February 28, 2023/3:25 pm IST

Recruitment application in indian army: भारतीय सेना के भर्ती विभाग ने भर्ती रैलियों में आवेदन को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं। वही सरकार के रक्षा मंत्रालय ने जो नए फैसले लिए हैं उनका विरोध भी हो सकता हैं। केंद्र की सरकार पहले ही अग्निवीर योजना पर घिरी हुई है। कांग्रेस और दुसरे विपक्षी दल लगातार इस योजना के खिलाफ बयान देते रहे। कांग्रेस ने तो इस योजना के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन भी किया था।

नया रायपुर के लिए जल्द शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन, 18 किमी लम्बी रेललाइन बनकर तैयार, ये होंगे स्टॉपेज

“मैं ईसाई हूं, इसके बावजूद हिंदू धर्म मुझे पसंद है, ये एक महान धर्म हैं” : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केएम जोसेफ

Recruitment application in indian army: भारतीय सेना में भर्ती के लिए जो नया फैसला लिया गया हैं वह भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदन से जुड़ा हैं। नए रूल्स के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार इस वर्ष से भर्ती रैलियों के लिये वर्ष में केवल एक बार आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवार इस वर्ष से भर्ती रैलियों के लिए वर्ष में केवल एक बार आवेदन कर सकते हैं। जाहिर हैं ऐसे में सरकार पर युवाओं से मौक़ा छीनने के आरोप भी लग सकते हैं हालाँकि फिलहाल विपक्ष की तरफ से इस पर अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें