Recovery of bribe through UPI

पुलिसकर्मी ने UPI के जरिये शख्स से वसूला 25 सौ का रिश्वत, मरीन ड्राइव पर देर रात तक बैठने का था आरोप

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2023 / 05:35 PM IST
,
Published Date: March 5, 2023 5:35 pm IST

Recovery of bribe through UPI: हाईटेक लेनदेन के ज़माने जब हर सामान और हर सेवा मोबाइल फोन के जरिये पूरा हो रहा हैं। हर छोटे बड़े लेनदेन के लिए आम और खास जब मोबाइल पर गूगल और फोन पे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में पुलिस कैसे पीछे रह सकती हैं। ताजा मामला मुंबई का हैं जहां एक पुलिस कर्मी पर यूपीआई के जरिये रिश्वत वसूले जाने का आरोप लगा हैं।

आशिक के साथ भागने का था प्लान, अपनी ही सहेली को मारकर जला दी लाश, फैला दी खुद के मौत की अफवाह

पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत ट्विटर पर मुंबई पुलिस से की हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। इसके लिए पुलिस ने पीड़ित से उसकी जानकारी मांगी हैं। शिकायतकर्ता ने बताया हैं की वह देर रात दो बजे तक मरीन ड्राइव पर बैठा था जहाँ एक किसी पुलिसकर्मी ने उससे 25 सौ रुपये की रिश्वत मोबाइल यूपीआई से वसूले हैं।

रायपुर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान, कहा ‘भाजपा और कांग्रेस सरकार दोनों में कोई खास अंतर नहीं’

Recovery of bribe through UPI: हालाँकि थोड़ी देर बाद मुंबई पुलिस ने बताया की ऐसे किसी नाम का पुलिस उनके यहाँ पदस्थ नहीं हैं हालांकि शिकायत के आधार पर मामले की जाँच और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers