WhatsApp Story New Feature |WhatsApp New Feature

WhatsApp Story New Feature: अब व्हाट्सऐप स्टोरी पर भी मिलेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम वाले ये फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

WhatsApp Story New Feature: अब वॉट्सऐप स्टोरी पर भी मिलेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम वाले ये फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 05:36 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 5:36 pm IST

WhatsApp Story New Feature:  व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसका इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। अब यूजर्स को वॉट्सऐप पर स्टोरी देखर सिर्फ रिप्लाई ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह रिएक्शन देने का भी ऑप्शन मिलेगा। ये फीचर कैसे काम करेगा आइए जानते हैं…

Read More: September Latest Discount Offer on Cars: फेस्टिव सीजन में कार लवर्स की हुई चांदी.. महिंद्रा थार, हुंडई समेत इन कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट 

वॉट्सऐप स्टेट्स पर कैसे कर पाएंगे रिएक्ट

  • वॉट्सऐप पर किसी भी व्यक्ति की स्टोरी पर रिएक्ट करने के लिए सबसे पहले स्टेट्स सेक्शन पर जाएं।
  • अब जिसका स्टेट्स देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कमेंट सेक्शन के साइड में बने Heart आइकन पर क्लिक करें। यहां पर आप कोई भी रिएक्शन सलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इमोजी और अवतार पर क्लिक करें और कोई भी इमोजी या अवतार सर्च करें और सेंड कर दें।
  •  जब आपका रिएक्शन सीन हो जाएगा तो उसका कलर रेड से ग्रिन हो जाएगा।
  • फिलहाल ये फीचर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर है जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए भी शुरू किया जा सकता है।

WhatsApp People Nearby feature

मेटा वॉट्सऐप पर एक और फीचर्स लाने की तैयारी में है।  बीते महीनों में वॉट्सऐप बीटा वर्जन पर People Nearby फीचर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फीचर आस-पास में रखें दो स्मार्टफोन के बीच बिना इंटरनेट के आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकता है। WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.24.9.22 वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस फीचर का बेनिफिट मिलेगा। इस फीचर के माध्यम से इंटरनेट के बिना ही फोटो- वीडियो, डॉक्यूमेंट्स या कोई भी दूसरी फाइल शेयर कर सकेंगे। इसके लिए बस आपको फोन में नीचे दिए गए कुछ सेटिंग करनी होगी..

Read More: MG Windsor EV launched in India: सिंगल चार्ज में 300 से ज्यादा किमी रेंज, बैटरी की लाइफटाइम वारंटी.. धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार 

WhatsApp People Nearby feature कैसे एक्टिव होगा 

  • WhatsApp People Nearby feature एक्टिव करने के लिए आपको वॉट्सऐप को जरूरी परमिशन देनी होगी।
  • जब आप सब टर्म एंड कंडीशन को अलाउ कर लेंगे तो ये आपकी बैसिक जानकारी को लेगा।
  • इससे आपके आस-पास के डिवाइस को आपकी फोन के बारे में पता चल सकेगा और वो आपसे कनेक्ट कर सकेगा।
  • इसमें आपको नाम, बर्थ डेट और लोकेशन आदि शेयर करना होगा, आप जब चाहे इस सेटिंग को बदल और बंद भी कर सकते हैं।
  • फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग फेज में है, संभावना है कि वॉट्सऐप इसे जल्दी ही शुरू करेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो