RCB won by 50 runs against CSK || Image- ESPN Cricket
RCB won by 50 runs against CSK: चेन्नई: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 17 साल बाद उनके घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
Read More : हरियाणा ने ओडिशा को हराकर राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग जीती
पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरसीबी ने 20 ओवरों में 198 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 146 रन ही बना सकी।
Read Also : केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच अब कोलकाता में छह की बजाय आठ अप्रैल को
RCB won by 50 runs against CSK: कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में नूर अहमद ने 3 विकेट झटके, जिससे चेन्नई के बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
Match 8. Royal Challengers Bengaluru Won by 50 Run(s) https://t.co/I7maHMvZOk #CSKvRCB #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025