Anupam Kher Face on RBI Notes|

Anupam Kher Face on RBI Notes: RBI की नोट में ‘महात्मा गांधी’ की जगह छपी ‘अनुपम खेर’ की तस्वीर, बुलियन बिजनेसमैन को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

Anupam Kher Face on RBI Notes: RBI की नोट में 'महात्मा गांधी' की जगह छपी 'अनुपम खेर' की तस्वीर, बुलियन बिजनेसमैन को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

Edited By :  
Modified Date: September 30, 2024 / 03:56 PM IST
,
Published Date: September 30, 2024 3:56 pm IST

Anupam Kher Face on RBI Notes: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को भला कौन नहीं जानता। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले अनुपम खेर एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन, इसके पीछे की वजह उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि  नकली नोटों पर महात्मा गांधी के बदले उनकी तस्वीर छपना है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नोटों पर महात्मा गांधी के बदले अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई है, जिसमें RBI यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘RESOLE BANK OF INDIA’ लिखा हुआ है।

Read More: Rohit Sharma Catch Video: रोहित शर्मा ने उछलकर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, खुद को नहीं हो रहा था यकीन, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- रो हिट है

यह मामला अहमदाबाद का है, जहां सोने-चांदी के व्यापारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई। शातिर जालसाजों ने 1.30 करोड़ रुपये के नकली नोट देकर 2 किलो से ज्यादा सोना ठग लिया और फरार हो गए। करोड़ों का सोना खरीदने के लिए आरोपियों ने पूरी फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई गई थी। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, सोने-चांदी के बिजनेसमैन मेहुल ठक्कर के पास 23 सितंबर को परिचित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर का कॉल आया था, उसने पूछा था कि 2 किलो 100 ग्राम सोना खरीदना है, उसका दाम क्या है? मेहुल पिछले 15 से ज्यादा साल से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ धंधा कर रहे हैं, तो उन्होंने भरोसे के साथ 1.60 करोड़ रुपये में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा भी किया।

Read More: New Maruti Suzuki Dzire Launch Date: नई मारुति डिजायर में मिलेंगे कई नए धांसू फीचर्स, जानें किस दिन होगी लॉन्च 

इसके बाद  24 सितंबर को लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर ने मेहुल को फोन करके कहा कि, एक पार्टी को तुरंत सोना चाहिए और RTGS नहीं चल रहा, इसलिए वह सोने के एवज में सिक्योरिटी अमाउंट देंगे और उसके बाद दूसरे दिन RTGS से रुपये भेज देंगे। इसके अलावा यह भी कहा कि सोना खरीदने वाले सीजी रोड पर एक आंगड़िया फर्म में होंगे और वहीं पर लेनदेन करेंगे। फिर क्या था व्यापारी मेहुल ने तुरंत अपने स्टाफ से एक आदमी को 2 किलो 100 ग्राम सोना लेके सीजी रोड पर भेजा। मौके पर तीन लोग मौजूद थे, जिसमें से एक के पास नगदी गिनने की मशीन भी थी। दूसरा शख्स सरदार जी के गेटअप में था और तीसरा शख्स फर्म के बाहर बैठा था।

Read More: Dada Saheb Phalke Award 2024: 350 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय, अब दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे मिथुन चक्रवर्ती 

सोना खरीदने वाले दोनों आदमियों ने 1.30 करोड़ रुपये के नोट सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर रखे और कहा कि आप सोना दीजिए, उसके बाद बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे। मेहुल के स्टाफ ने सोना देने के बाद जब नोट देखे तो वह नकली थे। सूचना लगते ही तुरंत ही व्यापारी मेहुल मौके पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां अंगड़िया फर्म थी ही नहीं। दो दिन पहले ही किसी ने इसे शुरू किया था। वहीं, जिस व्यक्ति ने लक्ष्मी ज्वेलर्स का मैनेजर बनकर संपर्क किया था, उसको कॉल किया गया तो फोन बंद मिला।

Read More: Fastest first 50 runs in test cricket: कानपुर में टीम इंडिया ने उड़ाया गर्दा.. टेस्ट मैच में दिखाया टी-20 का खेल.. इस तरह रच दिया इतिहास..

ठगी का अहसास होते ही व्यापारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में एक और हैरानी की बात यह है कि, जो आदमी नोट गिनने का मशीन लेकर खड़ा था, वह भी इस मशीन की डिलीवरी करने आया था और उन दोनों ठगों को नहीं जानता था। फिलहाल, पुलिस ने आसपास के CCTV की छानबीन शुरू करके आरोपियों को खोजने के लिए एक टीम बनाई है। पूरे मामले में यह बात सामने आई कि दो लोगों ने बुलियन बिजनेसमैन को ठगने के लिए फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई और 2 किलो 100 ग्राम सोना नकली नोट देकर ठग लिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers