Bank Holidays For 18 Days in December
RBI Released Bank Holidays List : नई दिल्ली। ये महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है। इसके बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अगले महीने में लगातार छुट्टियां पड़ने वाली है। अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 13 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है। इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
RBI Released Bank Holidays List इन छुट्टियों के पीछे मुख्य वजह कई कारणों का शामिल होना है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक की छुट्टियों की इस सूची को यानी बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में विभाजित कर दिया है। अगस्त के महीने में मिलने वाली इन छुट्टियों में तीन प्रकार की छुट्टियां शामिल है इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। जिसका मतलब होता है कि जो राष्ट्रीय छुट्टियां होती है जैसे कुछ विशेष दिन या सरकार द्वारा जो छुट्टियां निर्धारित होती है उसके अलावा , कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
Read more : इस नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी ने लहराया परचम, बीजेपी प्रत्याशी को इतने वोटों से दी शिकस्त
1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा।
9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15 अगस्त 2022 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त 2022 : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त 2022 – रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
31 अगस्त 2022 : गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
तो ये थी कुछ छुट्टियां जो RBI ने अगस्त के महिनें के लिए जारी की है।