Vacancy in RBI Bank for the post of Officer: आरबीआई बंपर पद पर भर्ती का मौका लाया है। यहां ग्रेड बी ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकली है जिनके लिए आवेदन कुछ ही दिनों में शुरू होंगे। वे कैंडिडेट्स जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
Read more: इन 90 स्कूलों को देना होगा एक-एक लाख का जुर्माना, हाईकोर्ट ने इस वजह से दिया आदेश
रिजर्व बैंक के ग्रेड बी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होंगे 9 मई 2023 से और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 9 जून 2023। RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक देश भर में कुल 291 रिक्तियां भर रहा है, जिनमें से 222 रिक्तियां अधिकारी ग्रेड बी सामान्य पदों के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
ग्रेड बी ऑफिसर के लिए RBI जॉब्स की महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा शॉर्ट नोटिस के जरिए की गई है।
RBI Grade B Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 09 मई
RBI Grade B Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 जून
अधिकारी ग्रेड बी जनरल- 238 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीईपीआर- 38 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीएसआईएम- 31 पद
Vacancy in RBI Bank for the post of Officer: ग्रेड बी अधिकारी- 55200/- रुपये प्रति माह
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीईपीआर- 44500/- रुपये प्रति माह
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – (सामान्य): उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीईपीआर: अर्थशास्त्र/अर्थमिति/मात्रात्मक अर्थशास्त्र/गणितीय अर्थशास्त्र/एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम/फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी–डीएसआईएम–आईआईटी-खड़गपुर से सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/गणितीय अर्थशास्त्र/अर्थमिति/सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
जो भी उम्मीदवार RBI Grade B ऑफिसर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।