साइबराबाद: Rave Party in ex Minister Farmhouse दिवाली से पहले पुलिस की स्पेशल टीम और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर पूर्व मंत्री केटी रामाराव के रिश्तेदार के फार्म हाउस में रेव पार्टी का भांडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने यहां से 35 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान पुलिस की अधिकारियों की टीम को 0.5 लीटर विदेशी शराब की सात बोतलें और दस भारतीय शराब की बोतलें भी बरामद की गईं हैं।
Rave Party in ex Minister Farmhouse मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री केटी रामाराव के रिश्तेदार राज पाकला के जणवाड़ा फार्महाउस पर एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का आयोजन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर 21 पुरुष और 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है।
अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पार्टी में मौजूद लोगों का ड्रग टेस्ट किया, जिसमें विजय मड्डूरी नाम के एक शख्स को कोकीन पॉजिटिव पाया गया। मड्डूरी को आगे के परीक्षणों के लिए अस्पताल भेजा गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फार्महाउस के मालिक राज पाकला पर बिना लाइसेंस के शराब परोसने के आरोप में आबकारी अधिनियम की धारा 34(A), 34(1) और धारा 9 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद फार्महाउस पर अवैध शराब आपूर्ति और मादक पदार्थों के इस्तेमाल की गहन जांच शुरू कर दी गई है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रणथंभौर अभयारण्य में बाघ का शव मिला
13 mins ago