Raunak Khatri elected as new President of Delhi University Students Union: नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित छात्रसंघ चुनावों में से एक दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के अंतिम नतीजे जारी कर दिए गए है। इस बार के चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जारी नतीजे के मुताबिक़ कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई यानी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इण्डिया ने अध्यक्ष और सचिव पद पर कब्जा जमा लिया है। अध्यक्ष पर जहां मटका मैन के नाम से मशहूर रौनक खत्री ने कब्ज़ा जमाया है तो सचिव पद पर एनएसयूआई के लौकेश चौधरी ने जीत हासिल की है। इसी तरह एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह ने डूसू उपाध्यक्ष पद और मित्रविंदा करनवाल ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है।
पिछले 10 सालों से डूसू पर राज करने वाली एबीवीपी को इस बार सिर्फ उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल हुई है। डूसू अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। डूसू इलेक्शन काउंटिंग निर्धारित समय सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी और शाम 4 बजे तक चली 15 राउंड की काउंटिंग के बाद रिजल्ट सामने आए हैं।
Raunak Khatri elected as new President of Delhi University Students Union: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2024 (Delhi University Students Union Election Result 2024) की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इस साल लंबे इंतजार को खत्म करते हुए NSUI ने डूसू अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा संयुक्त सचिव पर पर भी एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह ने डूसू उपाध्यक्ष पद और मित्रविंदा करनवाल ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है।
Delhi University Student Union election Results | NSUI’s Rounak Khatri elected president. NSUI also won the joint Secretary’s post after seven years. ABVP’s Bhanu Pratap Singh bags Vice President post. ABVP retains the secretary’s post
— ANI (@ANI) November 25, 2024