Ration Card Link to Aadhaar: केंद्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) धारकों और आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत दी है। इन्हे रखने वालों के लिए बड़ी खबर यह है कि सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां सरकार ने एक बार फिर से आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है, पहले इसको लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। यानी आपके पास में अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है, मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। सरकार ने एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने वालों पर रोक लगाने के लिए इसको लिंक करने की सुविधा शुरू की है। बता दें जब आपका राशन कार्ड-आधार से लिंक होगा तो इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के बाद इसे लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।
>> सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाना है(प्रत्येक राज्य का अपना पीडीएस पोर्टल है)।
>> अपने आधार को अपने वर्तमान कार्ड से जोड़ने का विकल्प चुनें।
>> अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल फोन के नंबर उसी क्रम में दर्ज करें।
>> ‘continue/submit’ का विकल्प चुनें।
>> आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
>> जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके पास SMS भेजा जाएगा।
Ration Card Link to Aadhaar आपको बता दें अगर आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लेते हैं तो इसके बाद में कोई भी व्यक्ति तय कोटे से ज्यादा राशन नहीं ले पाएगा। इसके बाद में जो भी लोग राशन लेने में गड़बड़ी करते हैं वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
read more: दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ, दामाद मिथुन जद(यू) में शामिल
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
52 mins ago