नई दिल्ली। Ration card holders will not get wheat from March? : आजकल सोशल मीडिया पर कोई भी चीज बड़ी तेजी से वायरल हो जाती है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने व्हाट्सप्प और यूट्यूब पर लोग अक्सर कुछ-कुछ शेयर करते रहते हैं। कई बार लोग ऐसा कुछ शेयर कर देते हैं जो आम जनता की जिंदगी से जुड़ा हुआ तो होता है, लेकिन सच नहीं होता। ऐसी ही एक खबर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला मुफ्त गेहूं योजना 1 मार्च के बाद बंद होने जा रही है। इसके साथ ही इसमें यह भी दावा किए गया है कि गेहूं बंद करने का सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। लेकिन क्या है वायरल खबर की सच्चाई? चलिए हम आपको बताते हैं…
'Technical blog' नामक #Youtube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 से राशनकार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।#PIBFactCheck
▶️यह वीडियो #फ़र्ज़ी है।
▶️ भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। pic.twitter.com/UObcohDlkd
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 28, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक खबर का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि राशन कार्ड धारकों को 1 मार्च से गेहूं मिलना बंद हो जाएगा। बता दें इस वीडियो में बताया गया कि केंद्र सरकार 1 मार्च से राशन कार्ड धारकों को गेहूं देना बंद कर रही है। ये वीडियो Technical Blog नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। जिसको लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
Ration card holders will not get wheat from March? : बता दें इस फर्जी वीडियो के कवर फोटो में लिखा गया है कि 1 मार्च से गेहूं बंद। गेहूं की जगह 4 बड़े लाभ दिए जाएंगे। इस वीडियो पर 3.3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जिसको 13 दिन पहले अपलोड किया गया था। लेकिन जब इस खबर की जांच पड़ताल की गई तो सच्चाई सबसे अलग थी।
इस खबर की सच्चाई पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए बताई है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘Technical blog’ नामक Youtube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 से राशनकार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा। PIB Fact Check में यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
2 hours ago