Rath Yatra Special Train: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आगाज होने वाला है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पुरी में अभी से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस यह रथ यात्रा का यह पर्व 7 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा, जिसे लेकर भक्तों में भी काफी उत्साह है। जिसे देखते हुए रेलवे ने भक्तों को खास तोहफा दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शनिवार को कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर 315 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। उनके इस ऐलान के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है।
दरअसल, रेल मंत्री ने कहा कि, भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल तैयारियां की जा रही है। करीब 315 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुल 15 लाख श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की जा रही है, जिससे महाप्रभुव जगन्नाथ के भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
Rath Yatra Special Train: इसी के साथ ही बताया गया कि रेल मंत्रालय लगभग 15,000 लोगों के ठहरने के लिए एक होल्डिंग एरिया बनाने पर भी काम कर रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि हम शौचालय परिसर और अस्थायी टिकटिंग केंद्र का निर्माण भी कर रहे हैं। बता दें कि 7 जुलाई को होने वाली रथ यात्रा के पर्व में कई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका है।