misbehavior with deaf woman
Rape with a minor: झारखंड। मनचलों पर नकेल कसने की बात तो सिर्फ सरकार करती है। मगर ऐसा होता दिखता नहीं है। बेटियां अब घर से निकलने से पहले सोचती है। प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला बांका से है। जहां नदी में स्नान करने गई नाबालिग के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया और जब इस मामले को पंचायत में ले जाया गया तो वहां कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के पचकटिया गांव की है। जहां स्नान करने गई नाबालिग को जबरन जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने घर से नदी में स्नान करने के लिए निकली थी। तब ही मनचलों की नजर उस पर पड़ गई और जबरदस्ती उसे उठाकर जंगल में ले गए जिसके बाद मनचले युवक ने जबरन बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
Rape with a minor: घटना बीते रविवार 30 अक्टूबर के दोपहर की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित नाबालिक को लेकर माता पिता कटोरिया थाना पहुंचे और आरोपी युवक मोहम्मद फिरान के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एस डीपीओ ने बताया की आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया और मामले की सघनता से जांच की जा रही है।