Rape Threats to MP Kangana Ranaut : नई दिल्ली। दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में हुए किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या होने के सनसनीखेज दावे के बाद से मंडी से भाजपा की सांसद कांग्रेस और समूचे विपक्ष के निशाने पर हैं। खुद भाजपा ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया हैं। इतना ही नहीं बल्कि कंगना रनौत को यह भी नसीहत दी हैं कि वह किसी भी मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी ना करें।
Rape Threats to MP Kangana Ranaut : इस पूरे घटनाक्रम के बाद खुद सांसद कंगना रनौत ने बड़ा दावा किया हैं। एक न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत में कंगना रनौत ने दावा किया हैं कि उन्हें लगातार बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले यह भी कह रहे की कंगना को पता हैं रेप क्या होता हैं। सांसद ने कहा कि इस तरह की धमकियों से उसकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता।
IANS Exclusive
Kangana Ranaut responds to Former Punjab MP Simranjit Singh Mann’s statement pic.twitter.com/AzbHz1CVhW
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
नोएडा में नामी कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे…
44 mins ago