जोधपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के नौ दिन बाद बलात्कार का दोषी आसाराम बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया, जहां वह अपने मोटेरा आश्रम में इलाज कराएगा।
स्वयंभू ‘बाबा’ 14 जनवरी को अदालत के आदेश के बाद से जोधपुर में अपने आश्रम में रह रहा था और आज दोपहर सड़क मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। वह 2013 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
आसाराम 31 मार्च तक अंतरिम जमानत पर बाहर है। 14 जनवरी की देर रात उसे जोधपुर के एक आयुर्वेदिक अस्पताल से यहां पाल गांव में स्थित उसके आश्रम में स्थानांतरित किया गया था।
पहले उच्चतम न्यायालय और फिर जोधपुर उच्च न्यायालय की पीठ ने उसे स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत दी तथा उसे तीन पुलिसकर्मियों के साथ देश में अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर इलाज कराने की स्वतंत्रता दी।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)