Randeep Surjewala on expensive mobile recharge

महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज पर बोले रणदीप सुरजेवाला, मोदी सरकार को घेरते हुए लिया आड़े हाथ

मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन उपभोक्ताओं की जेब से 34,824 करोड़ रुपये की वसूली की अनुमति क्यों दी?Randeep Surjewala on expensive mobile recharge

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2024 / 05:25 PM IST
,
Published Date: July 5, 2024 5:25 pm IST

नई दिल्ली। Randeep Surjewala on expensive mobile recharge : रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया (vi) ने भी अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं। दे की तीनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों महंगे रिचार्ज के दाम में इजाफा कर दिया है। नए रिचार्ज प्लान 25 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। पहले की तरह ही तीनों कंपनियां अलग-अलग बंडन प्लान ऑफर करती हैं और ये मासिक, क्वार्टली व ऐनुअल वैलिडिटी के साथ आते हैं।

read more : Side Effects of Medicines: सावधान…! सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है हद से ज्यादा दवाइयां, झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां 

Randeep Surjewala on expensive mobile recharge : अब कांग्रेस ने दूरसंचार क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा शुल्क दर में बढ़ोतरी किए जाने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष किया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का जनता के लिए उसके ‘मित्रवादी पूंजीवाद’ का ‘प्रसाद’ है।

 

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन उपभोक्ताओं की जेब से 34,824 करोड़ रुपये की वसूली की अनुमति क्यों दी? हाल ही में तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ढाई साल के अंतराल के बाद मूल्य वृद्धि की घोषणा की। सबसे पहले सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने यह कदम उठाया।

 

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिंदुस्तान के सेल फोन मार्केट में सिर्फ तीन सेल फोन ऑपरेटर हैं। रिलांयस जियो के 48 करोड़, एयरटेल के 39 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 22 करोड़ 37 लाख उपभोक्ता हैं। ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल फोन कंपनियां अपने हर सेल फोन ग्राहक से 152.55 पैसे प्रति माह कमाती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘27 जून को रिलायंस जियो ने अपने रेट 12 प्रतिशत से 27 प्रतिशत बढ़ा दिए। 8 जून को एयरटेल ने अपने रेट 11 प्रतिशत से 21 प्रतिशत बढ़ा दिए। 29 जून को वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रेट 10 प्रतिशत से 24 प्रतिशत बढ़ा दिए’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers