Ramleela's Ram passes away, got heart attack while speaking dialogue

रामलीला के राम का निधन, डायलॉग बोलते समय आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान, देखें ये वीडियो

रामलीला के राम का निधन, डायलॉग बोलते समय आया हार्ट अटैक, Ramleela's Ram passes away, got heart attack while speaking dialogue

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 11:20 AM IST
,
Published Date: October 6, 2024 11:20 am IST

नई दिल्लीः Ramleela’s Ram passes away  अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व दशहरा के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। जगह-जगह पर रामलीला का मंचन भी हो रहा है। इसी बीच अब दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Read More : Durga Pandal Me Aaya Bhalu: दुर्गा पंडाल में देर रात पहुंचा भालू, सो रहे माता के सेवकों में मचा हड़कंप, सामने आया वीडियो

Ramleela’s Ram passes away  मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक रामलीला में भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। मंचन के दौरान ही उन्हें हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील कौशिक भगवान राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान रामलीला में भगवान राम किसी से प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनके दिल में दर्द उठता है और वो अपने हाथ दिल पर रख लेते हैं। अचानक वो मंच से पीछे चले जाते हैं।

Read More : Israeli Army Attacks Mosque: मस्जिद में संचालित था हमास का कमांड सेंटर, इजरायली आर्मी ने की एयर स्ट्राइक, 18 लोगों की मौत 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers