नई दिल्ली: Delhi Politics News: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक फिर कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे वो विपक्ष के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया तो अब दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ विवादित बयान दिया। जिससे दिल्ली की सियासत में घमासन मच गया है। बीजेपी नेता बिधूड़ी पर महिला विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं।
दिल्ली की सीएम आतिशी के ये आंसू यूं ही नहीं छलक आए, बल्कि वो बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से इतनी नाराज हुईं कि उनका सब्र टूट गया और वो भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी।
Delhi Politics News: रमेश बिधूड़ी ने दरअसल रविवार को बीजेपी की परिवर्तन रैली में सीएम आतिशी पर निशाना साधा था। अपना नाम आतिशी मर्लिना से बदलकर आतिशी सिंह कर लेने पर तंज कसा था।
हैरानी की बात ये है कि बिधूड़ी ने इससे कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भी ऐसा ही विवादित बयान दिया था हालांकि बाद में माफी भी मांग ली थी, लेकिन फिर भी वो अपनी हरकत से बाज नहीं आए।
बिधूड़ी के महिलाओं को लेकर इन रंग बदलते बयानों से वो इंडिया गठबंधन के नेताओं के निशाने पर हैं। उन्हें महिला विरोधी ठहराकर आम आदमी पार्टी ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया तो नेताओं ने निशाना साधा।
Delhi Politics News: दिल्ली की कालकाजी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है, तो बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है। बिधूड़ी का मुकाबला आप प्रत्याशी और दिल्ली सीएम आतिशी सिंह से ही है। जिसके चलते बिधूड़ी तीखे हमले बोल रहे हैं, तो आतिशी बिधूड़ी को महिला विरोध ठहरा रहीं हैं, लेकिन बिधूड़ी के महिला को लेकर ऐसे विवादित बयान बीजेपी के लिए बैक फायर भी कर सकते हैं। इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
दिल्ली : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या…
59 mins ago