Bihar's education minister told 'Ramcharitmanas a hate book'

‘रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ’… शिक्षा मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल

'Ramcharitmanas a hate book' : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का एक विवादिय बयान सामने आया है। चंद्रशेखर ने 'रामचरितमानस' को नफरत फैलाने

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2023 / 08:30 AM IST
Published Date: January 12, 2023 8:30 am IST

नई दिल्ली : ‘Ramcharitmanas a hate book’ : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का एक विवादिय बयान सामने आया है। चंद्रशेखर ने ‘रामचरितमानस’ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया। बयान देने के बाद जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने रामचरितमानस को लेकर कहे गए अपने शब्दों को सही बताया।

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price Today : टंकी फुल करवाने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल के नए दाम…. 

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कही ये बात

‘Ramcharitmanas a hate book’ :  उन्होंने कहा ”मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं। रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं। एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश को, समाज को नफरत में बांटते हैं। नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी। देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी।”

यह भी पढ़ें : पुलिस ने जब्त किया 37 लाख रुपए का गांजा, कीटनाशक दवाओं के बीच रखकर ले जा रहे थे तस्कर 

शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट

‘Ramcharitmanas a hate book’ :  बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि ”बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा ‘रामचरितमानस’ नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को ‘नफरत की जमीन’ बताया था, यह संयोग नहीं है। यह वोट बैंक का उद्योग है ‘हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट’, सिमी और पीएफआई की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट.” क्या कार्यवाही होगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें