प्रयागराजः राम जन्मभूमि का भूमिपूजन के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी ओर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के निमार्ण की भी तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के दिन बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया जा सकता है।
इन सब के बीच काशी और मथुरा के मंदिर को लेकर नया विवाद पैदा होते नजर आ रहा है। काशी और मथुरा के मंदिर को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे। राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर को कोई रोक नहीं सकता, वह तो बनेगा ही बनेगा।
पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे। राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर को कोई रोक नहीं सकता, वह तो बनेगा ही बनेगा: स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य #प्रयागराज pic.twitter.com/84zaQfLaxo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020