Uttar Pradesh Ram Mandir News : नई दिल्ली। देश-दुनिया के रामभक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। 1 जून 2022 यानी आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज होने वाली है। आज रामलला के घर (गृहगृभ) के निर्माण के लिए पहली शिला रखी जाएगी। इस दिन का रामभक्तों ने पांच सौ सालों से इंतजार किया था जो की अब आखिरकार खत्म होने वाला है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें रामलला के गर्भगृह की पहली शिलालेख रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी पहुंच चुके हैं। फिलहाल सीएम आदित्यनाथ हनुमानजी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे।
Read More : KK Last Performance: लाइव परफॉरमेंस में मौत का वीडियो वायरल, ‘हम रहें या ना रहें कल…’ गाते हुए…
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी जाएगी। ये शुभ काम खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथ से शिला रख कर करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Read More : जम्मू-कश्मीर में की जा रही लक्षित हत्याएं, इसके पीछे पाकिस्तान और उसकी समर्थित ताकतें: केंद्रीय मंत्री पटेल
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब शुभ मूहर्त में मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे, उसके बाद लंबे समय से तराशे जा रहे पत्थरो का उपयोग शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं इसके लिए राजस्थान और अयोध्या में कई नयी वर्कशाप में पत्थरों पर नक्काशी का कार्य तेजी से चल रहा है। राजस्थान के साथ पहली बार इसके लिए यूपी के कारीगरों को भी इस कार्य में लगाया गया है।
बता दें पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था। इसके बाद अब एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के गर्भगृह के निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में 11 वैदिक आचार्यों द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सुबह नौ बजे से शुरू होने यह प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चलेगी।
रामलला को मुख्यमंत्री आदियतानाथ ने ही टेंट से अस्थाई मंदिर में विराजीत कराया था। जिसके बाद अब रामलला के गृह निर्माण की पहली शिला भी वे अपने हाथों से ही रखेंगे। बता दें अभी राममंदिर के तीसरे चरण के तहत गर्भगृह के चबूतरे (प्लिंथ) के निर्माण का काम चल रहा है। सात लेयर में बन रहे 21 फिट ऊंचे प्लिंथ की अभी तक पांच लेयर बनाई जा चुकी हैं। हालांकि अभी चबूतरे के निर्माण कार्य पूरा होने में तक़रीबन दो महीने और लगेंगे लेकिन ट्रस्ट ने एक जून से गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है।
Read More : मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रही Elon Musk की तस्वीरें, 23 साल छोटी लड़की को कर रहें हैं डेट?
रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 1 जून 2022 का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि ये दिन बेहद शुभ है। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन से लेकर निर्माण तक के हर चरण का शुभारंभ शुभ तिथियों पर पूजा-अर्चना के बाद ही हुआ है। इस मंदिर के निर्माण में खास तौर पर वास्तु शास्त्र का ध्यान रखा जा रहा है। एक जून को बुधवार पड़ रहा है। सूर्योदय से शाम 7:22 तक पहली जून को द्वितीया तिथि है। यह तिथि गृह निर्माण के लिए बेहद शुभ मानी जाती है।
भारतीय शास्त्रों और नक्षत्रों के अनुसार द्वितीया तिथि वास्तुकर्म एवं प्रतिष्ठा के लिए सर्वथा अनुकूल होती है। वहीं इस दिन मृगशिरा नक्षत्र भी है जो सुबह 11:26 बजे तक है। इससे पहले तक शिला स्थापना का कार्य प्रारंभ कर देना बेहद सुबह होता है। घर निर्माण के सभी कार्यों के लिए मृगशिरा नक्षत्र सर्वोत्तम माना जाता है, इसलिए रामलला के गर्भगृह जो कि उनका घर ही है का निर्माण कार्य प्रारंभ करना शुभ फलदायक होगा।
Read More : LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर में 135 रुपए की कटौती, आज से मिलेगा इस कीमत पर
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
10 hours ago