ram aayenge to angana sajaungi: नईदिल्ली। आपने भी स्वाति मिश्रा का भजन जरूर सुना होगा। ‘मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ इस भजन को आवाज देने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा के पीएम मोदी भी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि ”श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है”
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
बता दें कि स्वाति बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली हैं। उनका गाया ये भजन तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने इस भजन को शेयर किया है, इसके बाद स्वाति के परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि ये हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद खुशी की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने गायिका स्वाति मिश्रा के भजन को अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स पर शेयर किया है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस पर पूरा देश राममय है और राम नाम की गूंज ना केवल देश के हर कोने में है बल्कि विदेशों मे भी गूंज रही है। ऐसे में स्वाति मिश्रा का ये गाना भी खूब लोकप्रिया हो रहा है।
read more: गुजरात के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे में पिछले दो दशक में हुआ मजबूत सुधार : सरकारी आंकड़ा
Follow us on your favorite platform: