Rakhi sawant new drama Police picked up Rakhi Sawant's husband Adil

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को उठा ले गई पुलिस, राखी ने ही देर रात दर्ज कराई थी इस बात की रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 01:53 PM IST
,
Published Date: February 7, 2023 1:49 pm IST

Rakhi sawant new drama: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अभी-अभी शादी की हैं। राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से खुद शादी का दावा किया था। उनकी शादी को अभी माह भर भी नहीं बीते की पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया हैं। आदिल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी राखी सावंत हैं।

सुहागरात पर ही खुल गई दुल्हन की पोल, कमरे में जाते ही उड़े दूल्हे के होश, जानें पूरा मामला

Rakhi sawant new drama: राखी सावंत ने बीती रात पुलिस से शिकायत की थी पति आदिल ने घर की चाबी उससे छीनते हुए उसके साथ मारपीट भी हैं। इस शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस एक्शन में आई और आज सुबह आदिल को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बता दे की राखी ने पिछले महीने ही आदिल से निकाह का दावा किया था, लेकिन इसी बीच राखी ने बताया था की आदिल का परिवार उसे बहु के तौर पर स्वीकार नहीं कर रहा हैं, जिस वजह से आदिल भी उसे अपनी पत्नी नहीं मान रहा हैं। इंस्टा पर वायरल हुए एक वीडियों में राखी फुट-फूटकर रो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, बेटे ने दी स्वास्थ्य की जानकारी

Rakhi sawant new drama: इस ड्रामे को कुछ ही घंटे बीते थे की आदिल दुर्रानी और राखी फिर से कैमरे में साथ घुमते-फिरते नजर आये। पूछने पर राखी सावंत ने बताया की बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उनके इस टूटते रिश्ते में दखल दी और आदिल को समझाया जिसके बाद उनका घर फिर से बस गया, वही अब एक बार फिर से राखी का फैमिली ड्रामा सामने आया हैं। राखी के मुताबिक़ आदिल का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा हैं और इस वजह से वह उसे टॉर्चर करता रहता रहता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers