नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों ने राणा सांगा को लेकर एक राज्यसभा सदस्य के बयान पर उठे विवाद का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और ऐसे बयानों के खिलाफ ‘कठोर’ कार्रवाई की मांग की।
राजसमंद से लोकसभा सदस्य महिमा कुमारी मेवाड़ और चित्तौड़ से सांसद सी पी जोशी ने निचले सदन में शून्यकाल में इस विषय को उठाया।
महिमा कुमारी ने कहा कि पराक्रमी योद्धा राणा सांगा के बारे में राज्यसभा के एक सदस्य ने बहुत हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को दो बार और बाबर को एक बार युद्ध में हराया था। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने युद्ध में लड़ते-लड़ते जान दी थी और उनके शरीर पर अस्सी घाव थे।
भाजपा सदस्य ने कहा, ‘‘जिसके मन में जो आता है वह बोल देता है। ऐतिहासिक विभूतियों का नाम लेकर बिना जानकारी के कुछ नहीं बोलना चाहिए और ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’’
हाल में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।
राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।
सुमन के इस बयान के खिलाफ बुधवार को आगरा में उनके आवास पर एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने हमला किया।
आगरा की घटना की पृष्ठभूमि में महिमा कुमारी ने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं कि इस मुद्दे पर लोगों ने कानून हाथ में लिया है। अगर पहले ही कार्रवाई हो जाती तो ऐसी स्थिति नहीं आती।’’
भाजपा सांसद जोशी ने कहा कि पराक्रमी योद्धाओं के लिए इस तरह की बात ‘ओछी मानसिकता’ वाले कुछ लोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ ‘कठोर’ कार्रवाई होनी चाहिए।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)